Sahibganj : तीनपहाड़ साहिबगंज रेल रुट अंतर्गत स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार को लेकर निर्मित यार्ड रीमॉडलिंग वर्क के लिए लेवल क्रॉसिंग गेट को 24 व 25 सितंबर को पूरी तरह बंद रखा जाएगा. उपायुक्त राम निवास यादव ने इसकी जानकारी दी. बताया कि तीन पहाड़ साहिबगंज रेल रूट अंतर्गत साहिबगंज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग वर्क के लिए लेवल क्रॉसिंग गेट 82/बीटी को 24 सितंबर सुबह 8 बजे से 25 सितंबर रात 8 बजे तक 36 घंटे के लिए बंद किया जाएगा. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल सहित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-rajmahal-mla-anat-ojha-meets-defense-minister/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : राजमहल विधायक अंनत ओझा ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात [wpse_comments_template]
साहिबगंज : लेवल क्रॉसिंग गेट 24 व 25 सितंबर को रहेगा बंद

Leave a Comment