Sahibganj : आरपीएफ की टीम ने बुधवार की रात बड़हरवा रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 19780 रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. आरपीएफ ने धंधे में लिप्त एक युवक साहेब अंसारी को गिरफ्तार किया है. बड़हरवा पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन से फरक्का एक्सप्रेस में जांच अभियान चलाया गया. ट्रेन जब बनिडगा रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी, जेनरल बोगी में सवार एक युवक तीन बैग के साथ संदिग्ध स्थिति में दिखा. आरपीएफ टीम ने उसके पास जाकर पूछताछ की, युवक ने अपना नाम साहेब अंसारी बताया. बैग की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी मिलीं. ट्रेन के बड़हरवा स्टेशन पर रुकते ही टीम ने शराब जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसे बड़हरवा आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया. वहां मामला दर्ज कर साहिबगंज जिला उत्पाद विभाग को जानकारी दी गई. जब्त शराब में प्रीमियम स्ट्रांग बियर, अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की, प्रीमियम व्हिस्की, किंगफिशर प्रीमियम व्हिस्की व किंगफिशर व्हिस्की की बोतलें शामिल हैं. शराब की कीमत करीब 19780 रुपये आंकी गई.
यह भी पढ़ें : दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में सभी इवीएम स्ट्रांग रूम में सीलः के रवि कुमार
Leave a Reply