कहा- अगले 6 से 8 महीने में बदल जाएगा साहिबगंज स्टेशन का स्वरूप
Sahibganj : मालदा रेलवे डिविजन के डीआरएम विकास चौबे 5 जुलाई बुधवार को साहिबगंज पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने साहिबगंज पश्चिमी फाटक के पास रोड ओवर ब्रिज के प्रस्तावित स्थल का जायजा लिया. डीआरएस ने कहा कि इस कार्य में आने वाली समस्याओं को दूर करने का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि सप्ताहिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्य का अवलोकन किया. उनके साथ मालदा डिविजन की पूरी निरीक्षण टीम टॉली से रेलवे लाइन की जांच की. इस क्रम में चार नंबर लाइन के विस्तार पर चर्चा की गई. डीआरएम ने रनिंग रूम में उपलब्ध सेवा और सुविधाओं का निरीक्षण किया.किराया कम करना मेरे अधिकार में नहीं : डीआरएस
[caption id="attachment_689328" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> क्रू लॉबी का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएस व अन्य अधिकारी[/caption] कोविड खत्म होने के बाबजूद पैसेंजर ट्रेनों में स्पेशल किराया वसूलने पर डीआरएम ने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. उन्होंने स्टेशन पर पानी का नल और यात्री के बैठने की जगह में त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया. अमृत भारत के तहत जो हो रहे कार्यों पर डीआरएस संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा की अगले 6 से 8 महीने में साहिबगंज स्टेशन का रंग रूप बदल जाएगा. मौके पर डीआएम के साथ सीनियर डीएमई एसके तिवारी, सीनियर डीएमई एसएन वर्मा, डीओएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=689064&action=edit">यह
भी पढ़ें: साहिबगंज : राजद का 27 वां स्थापना दिवस मनाया गया [wpse_comments_template]
Leave a Comment