Search

साहिबगंज: जमीन विवाद में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

Sahibganj: जमीन विवाद में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा पंचायत के खाड़ी मिर्जा नगर में हुई. जहां 45 वर्षीय विपिन कुमार मंडल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. गांव के ही अजय मंडल ने चाकू से वार कर घायल कर दिया था. इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद  परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहली पत्नी करुणा देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें-लोकसभा">https://lagatar.in/gadkaris-claim-in-lok-sabha-indias-roads-will-be-like-america-by-december-2024/">लोकसभा

में गडकरी का दावा – दिसंबर 2024 तक अमेरिका जैसी हो जायेंगी भारत की सड़कें

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, विपिन मंडल और उसके सगे भाई योगेश मंडल का उधवा निवासी मनोज कुमार भगत तथा संतोष कुमार भगत के साथ जमीन विवाद चल रहा है. फिलहाल मामला राजमहल सिविल कोर्ट में है. इसी विवादित जमीन में से तीन कट्ठा जमीन मनोज भगत ने खाड़ी मिर्जा नगर निवासी अजय मंडल को बेच दी. अजय मंडल जमीन का दाखिल-खारिज कराने गया तो विपिन मंडल ने आपत्ति जताई. इससे उसका दाखिल-खारिज नहीं हो सका. इससे नाराज अजय मंडल रविवार की रात करीब 12.30 बजे विपिन मंडल के घर पहुंचा. विपिन मंडल अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान अजय ने उसके सीने और पेट पर चाकू से वार कर दिया. विपिन की पहली पत्नी करुणा देवी ने उसे भागते हुए देखा तथा शोर मचा दिया. इस दौरान गांव के कई लोग वहां पहुंचे तथा पुलिस को सूचना देकर घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deo-held-a-meeting-with-the-central-superintendents-regarding-the-preparation-of-matriculation-inter-examination/">चाईबासा

: डीईओ ने मैट्रिक इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर केन्द्राधीक्षकों के साथ की बैठक
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp