alt="" width="300" height="165" /> आग में जलकर खाक हो चुके दुकान के सामान[/caption] जानकारी के अनुसार दयाल चंद रक्षित को तड़के सुबह साढ़े तीन बज़े के आसपास अपने किराना दुकान से धुआं निकलता दिखा. दयाल चंद ने जब दुकान का दरवाज़ा खोला तो पूरी दुकान जलकर स्वाहा हो चुकी थी. ग्रामीणों के सहयोग से दयाल चंद ने आग बुझाने की कोशिश की. पड़ोसी मनोज कुमार रूज और आकाश गुप्ता ने अपने घर के मोटर से पानी चलाकर आग बुझाने में मदद की. एहतियातन बिजली विभाग के मिस्त्री को बुलाकर शॉट सर्किट हुए तार को हटाया गया. राहत की गुहार दुकानदार दयाल चंद रक्षित ने बताया कि आग के कारण 7 से 8 लाख रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये. घटना की जानकारी बोरियो अंचलाधिकारी को आवेदन के ज़रिए देकर मुआवजे की मांग की है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-the-henchmen-of-the-wood-mafia-forcibly-took-away-the-confiscated-wood-from-the-forest-area-office-fir-registered/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : वन क्षेत्र कार्यालय मंडरो से जब्त किए गए लकड़ी जबरन ले गये लकड़ी माफिया के गुर्गे, प्राथमिकी दर्ज़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment