Sahibganj : सहिबगंज सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महमूद आलम ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक की. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साहिबगंज के सभागार में आयोजित बैठक में सदर प्रखंड के सभी सीएचओ, सहिया, स्वास्थ्य कर्मी, बीटीटी व एमपीडब्ल्यू मौजूद थे. डॉ आलम ने सभी सीएचओ व सहियाओं के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. विभाग की ओर से मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, एनसी, एमआर, परिवार नियोजन, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव, ममता वाहन, मलेरिया, कालाज़ार आदि के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने विधानसभा चुनाव व छठ पूजा के दौरान स्वास्थ कर्मियों की टीमें गठित कर जीवन रक्षक दवाओं के साथ ड्यूटी करने के बारे में भी विस्तार से बताया. कायाकल्प, एनबीएसयू व एमटीसी के बारे में भी जानकारी दी. बैठक में डॉ राजेश कुमार साह, डॉ अखिलेश कुमार महतो, डॉ पीतांबर कुमार साह, डॉ अमित कुमार, बीपीएम मनोज यादव सहित सभी बीडीएम, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, बीटीटी समेत अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन विधेयक : विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा, जेपीसी के अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप
Leave a Reply