Search

साहिबगंज : पंचायत प्रतिनिधियों और पीडीएस डीलरो की बैठक आयोजित

Sahibganj : उधवा प्रखंड मुख्यालय सभागार में 16 सितंबर को जन वितरण प्रणाली दुकानदार और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई. इस मौके पर ई-पोस मशीन के नए संस्करण से उत्पन्न भ्रामक स्थिति के समाधान को लेकर चर्चा की गई. अध्यक्षता अनुमंडल दंडाधिकारी सह एमओ विशाल पांडे ने की. एमओ विशाल पांडे ने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि व जन वितरण प्रणाली दुकानदार को के नए संस्करण के बारे में जानकारी दी. वही जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने एमओ से कहा कि प्रखंड में कुल 164 विक्रेता है. आए दिन मशीन में खराबी आ जाती है. जिसके निराकरण को लेकर सप्ताह में दो दिन ई पोस ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए. यह">https://lagatar.in/sahibganj-tribal-students-celebrated-in-khatian-khushi-of-1932/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : 1932 के खतियान खुशी में आदिवासी छात्रों ने मनाया जश्न [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp