बाढ़ के समय मुख्यालय से लालबथानी से किसान प्रसाद का टूट जाता है संपर्क
Sahibganj : युवा कांग्रेस के सदर प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल में 17 जुलाई को नए परिसदन पहुँचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को एक ज्ञापन सौँपा. ज्ञापन के माध्यम से लालबथानी से किसान प्रसाद के बीच दो उच्च स्तरीय पुल निर्माण कराने की मांग की गई. ज्ञापन सौंपने के बाद कौसर ने बताया कि एक मात्र सड़क होने की वजह से हर वर्ष बाढ़ के कारण साहिबगंज मुख्यालय का संपर्क टूट जाता है. प्रत्येक वर्ष एक दो लोगों को जान गंवानी पड़ती है. बताया कि आलम ने पुल निर्माण को सकारात्मक आश्वासन दिया है. इस मौके पर मुस्तफा कमाल, सैदूर रहमान, मुख़्तार अहमद, मशकुर आलम, एजारूल हक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-state-jan-sevak-sangh-strike-ends-on-67th-day/">यहभी पढ़ें : साहिबगंज : 67वें दिन राज्य जन सेवक संघ का हड़ताल समाप्त [wpse_comments_template]
Leave a Comment