Search

साहिबगंज : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बंद होने के कगार पर है मध्यान भोजन

Subodh Singh Sahibganj : जिले के स्कूलों में कभी भी मध्यान भोजन यानी मिड डे मील बंद हो सकता है. राशि के अभाव में जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना बंद होने के कगार पर है. विभाग के लिपिक और जिला एमडीएम प्रभारी जमील अहमद ने बताया कि जिले में 22 अप्रैल से 22 जून तक के लिए पांच करोड़ सात लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई थी. राशि स्कूलों को आवंटित कर दी गई थी. जो खर्च हो चुकी है. अल्पाहार मद में 22 अप्रैल से 22 जून तक की अवधि में 22 कार्य दिवस के लिए 2 करोड़ 13 लाख 97 हज़ार 728 रूपये प्राप्त हुए थे. इस मद की राशि को भी जिले के सभी स्कूलों को उनके प्रतिवेदन के अनुसार वितरित की गई. अब मध्यान भोजन और अल्पाहार दोनों मदो के लिए विभाग से राशि नहीं मिली है. जिसके कारण स्कूलों में बच्चों को मध्यान भोजन मिलना मुश्किल हो सकता है. [caption id="attachment_401236" align="alignnone" width="169"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/mdm-incharge-169x300.jpg"

alt="" width="169" height="300" /> जलील अहमद, जिला एमडीएम प्रभारी[/caption] जिला एमडीएम प्रभारी जलील अहमद ने बताया कि जिले में 1280 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में एक लाख 62 हज़ार 59 बच्चे मध्यान भोजन का लाभ लेते हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान ने कहा है कि वो इसे लेकर विभाग के पदाधाकिरायों को अवगत कराते हुए लगातार पत्राचार कर रहे हैं. लेकिन अब तक विभाग से किसी तरह का जवाब नहीं मिला है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-sdo-ordered-to-remove-encroachments-from-the-drains-of-gig-stand/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : एसडीओ ने टमटम स्टैंड के नालों से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp