Sahibganj : तालझारी प्रखंड के गदवा मौजा में स्थित पत्थर उत्खनन माइंस और क्रशर को जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने 28 जुलाई को सील कर दिया. साथ ही मौके से 5000 सीएफटी अवैध बोल्डर को भी टीम ने जब्त किया. कार्रवाई के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि गदवा मौजा में प्लॉट संख्या 60, 61, 62 संजय प्रसाद के नाम से लीज प्रस्तावित थी. संजय प्रसाद को खनन विभाग की ओर से 5.76 एकड़ में खनन की अनुमति दी गई थी. लेकिन सेटेलाइट इमेज के अनुसार 5.76 एकड़ से अधिक परिक्षेत्र में पत्थर उत्खनन किया जा रहा था. जो लीज एरिया से बाहर पाई गई. ये अवैध खनन के दायरे में आती है. वहीं प्लॉट संख्या 10 में दो क्रशर प्लांट विस्थापित पाई गई. जिसमें एक प्लांट 100 टीएचपी और दूसरा प्लांट 250 टीएचपी का है. माइनिग पर सीटीओ दिखाया गया लेकिन इसके कार्य क्षमता से अधिक उत्पादन के मशीन द्वारा किया जा रहा था. मशीन को सील कर साहिबगंज उपायुक्त न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही विधिसंवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, तालझारी प्रखंड अंचलधिकारी, अंचल कर्मी और तालझारी थाना प्रभारी दल बल के साथ उपस्थित रहे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-mla-representative-distributed-clothes-under-sona-sobran-scheme/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : विधायक प्रतिनिधि ने सोना सोबरन योजना के तहत किया वस्त्र वितरण [wpse_comments_template]
साहिबगंज : तालझारी में खनन टास्क फोर्स ने अवैध खनन कर रहे दो क्रशर और माइन्स को किया सील

Leave a Comment