Search

साहिबगंज : बाढ़ से तीन बच्चे के डूब जाने की खबर पर पहुंचे विधायक अनंत ओझा

Sahibganj : साहेबगंज सदर प्रखंड के महादेवगंज गांव में तीन बच्चे गंगा के बाढ़ पानी में डूबने की ख़बर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा मौके पर पहुंचे. राजमहल विधायक अंनत ओझा ने कहा कि झारखंड का एकमात्र जिला साहिबगंज है जो हर साल बाढ़ जैसे आपदा से ग्रसित रहता हैं. साहिबगंज में एनडीआरएफ कंपनी नहीं होने के कारण आपदास की स्थिति में रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को देवघर से बुलाना होता हैं. उन्होंने साहिबगंज में एनडीआरएफ कंपनी की स्थापना जल्द करने की मांग की. विधायक ने कहा कि एनडीआरएफ कंपनी की मांग वो विधानसभा में भी कर चुके हैं. उन्होंने सरकार से डूबने वाले तीनों बच्चों के परिजनों को आपदा विभाग की तरफ़ से चार-चार लाख मुआवज़ा देने की मांग की. यह">https://lagatar.in/sahibganj-discussion-on-survey-of-drop-out-children-in-teachers-seminar/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : शिक्षक गोष्ठी में ड्रॉप आउट बच्चों के सर्वे पर चर्चा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp