Sahibganj : शहर के गुल्ली भट्ठा में 24 अक्टूबर को बम काली पूजा समिति के तत्वधान में आयोजित बम काली का पट अनावरण का उद्घाटन राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया. मौके पर बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा व डीडीसी प्रभात कुमार बरिहार ने दीप प्रज्जवलित करते हुए बम काली का अनावरण और मेले का उद्घाटन किया. पट के खुलते ही सभी ने दर्शन करते हुए लोक कल्याण की कामना की. मौके पर नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार सहित पूजा समिति के सदस्य और दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बाइकों की भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल
Leave a Reply