Search

साहिबगंज : विधायक प्रतिनिधि ने सोना सोबरन योजना के तहत किया वस्त्र वितरण

Sahibganj : बरहरवा प्रखंड के सातगाछी पंचायत अंतर्गत माधोपाड़ा ग्राम में पीडीएस डीलर राम लखन भगत के राशन दुकान पर सोना सोबरन योजना के के तहत 28 जुलाई को धोती, साड़ी, लूंगी वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों, बुजुर्गों को वस्त्र वितरण कर यह आश्वासन भी दिया कि झारखंड सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही हर योजनाओ का लाभ ज़रूरतमंदों को दिलाया जाएगा. योजनाओं में हावी बिचौलियों की सूचना विधायक कार्यालय में देने को कहा गया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-one-day-training-of-irs-second-cycle-insecticide-spraying/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : आईआरएस द्वितीय चक्र किटनाशी छिड़काव का एक दिवसीय प्रशिक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp