Search

साहिबगंज : जनता दरबार लगाकर विधायक प्रतिनिधि ने सुनी जनसमस्याएं

बरहरवा प्रखंड के विधायक कक्ष में लगा जनता दरबार

Sahibganj : बरहरवा प्रखंड विधायक कक्ष में 12 सितंबर को जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं का निदान किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरकततुला खान के समक्ष नगर के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं. मौके पर बरकततुला खान ने संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर समस्याओ का समाधान करवाया. मौके पर एक छात्रा को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिलाया गया, जबकि एक विकलांग का पेंशन आवेदन अनुशंसा कर विभाग को भेजा गया. इस मौके पर रंजीत टुडू, अनंत लाल भगत, निताई सरकार, नसीम अख्तर उर्फ नेहाल, आलमगीर आलाम, आफताब आलम, प्रमित तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/giridih-giridih-ranchi-intercity-train-with-wisdom-coach-inaugurated/">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : विस्डोम कोच वाली गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन का शुभारंभ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp