Search

साहिबगंज : शादी में चिकन खाने से 100 से अधिक लोग हुए बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

Sahibganj : जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के छोटा पचगढ़ में शादी समारोह में मुर्गा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गये है. कई लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक साथ बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने के कारण अस्पतालों में बेड़ कम पड़ गये हैं. अस्पताल में एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखा गया है. सदर अस्पताल के अनुसार 40 से ज्यादा मरीज भर्ती किया गया हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. इसे भी पढ़ें - शिल्पा">https://lagatar.in/warrant-issued-against-shilpa-shettys-mother-sunanda-shetty-alleging-fraud-of-21-lakhs/">शिल्पा

शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ वारंट जारी, 21 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

चिकन खाने वाले हुए बीमार

लोगों ने बताया कि शादी समारोह में खाने में चिकन, पुलाव, पूड़ी, सब्जी, दही बड़ा, मिठाई सहित कई पकवान थे, लेकिन ज्यादातर वैसे लोग बीमार पड़े जिन्होंने चिकन खाया. सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डा. मोहन मुर्मू ने बताया कि तकरीबन 40 लोग उल्टी, पेट खराब, सिर दर्द, पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे हैं. सभी ने एक ही बात बतायी वे भोज खाने गये थे. सभी का इलाज किया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. इसे भी पढ़ें -रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-tractor-hit-bike-angry-people-set-fire-to-tractor-police-lathi-charged/">रामगढ़

: ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में लगायी आग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp