Search

साहिबगंज : रणक्षेत्र में बदला मोती झरना, खूब चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के चार लोग घायल

बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट Sahibganj :  महाराजपुर मोती झरना गांव में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जो देखते ही देखते रणक्षेत्र में बदल गयी. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने खूब लाठी-डंडे और रॉड चलाये.   इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में मो. जाफर (25), मो. इंजमामुल हक (20), शेख इब्राहिम (38) और शेख तालीम (26) शामिल हैं. एक पक्ष के घायल मो. इंजमामुल हक ने तालझारी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरे पक्ष की सबीना बीबी ने भी नौ लोगों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है. सबीना बीबी ने उन पर उनके कपड़ा दुकान में आकर मारपीट करने, 10 हजार की छिनतई करने सहित कई अन्य आरोप लगाये हैं. तालझारी थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर दो अलग-अलग केस दर्ज कर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. आवेदन में इंजमामुल हक ने बताया है कि वे बीते 28 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे काम करके अपने घर जा रहे थे. तभी डाकबंगला गली के पास गांव के शेख सद्दाम, शेख शरीफ, शेख टिंकू, शेख इस्तेखार, शेख उम्मर, परया बीबी सहित अन्य लोग उनको रोककर गाली गलौज करने लगे.  प्राथमिकी में बताया कि उनलोगों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. इतने में सद्दाम और शरीफ ने छड़ से उनके सिर पर मार दिया. हो-हल्ला सुनकर उनका भाई जाफर, चाचा शेख इब्राहिम और शेख तालीम आये तो उन लोगों ने उनकी भी पिटाई की.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp