Sahibganj : साहिबगंज जिले के बड़हरवा थाना क्षेत्र के पिपरा गणेशपुर गांव में खेत जोत रहे युवक उत्पल मंडल (20 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बड़हरवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नितिन खंडेलवाल ने बताया कि घटना में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हसुआ व खून से लथपथ कमीज सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात गांव का उत्पल मंडल और उसका छोटा भाई विद्यासागर मंडल अपना खेत जोतने गए थे. तभी एक बैल उनके खेत में घुसकर फसल चरने लगा. छोटा भाई विद्यासागर बैल को खदेड़ते हुए खेत से काफी दूर ले गया. जब वह वापस खेत पर पहुंचा, तो देखा कि उसका भाई उत्पल मंडल खून से लथपथ है और कराह रहा है. उसने तुरंत मोबाइल घर वालों को घटना की सूचना दी. परिजन आनन-फानन में खेत पर पहुंचे और बेहोश पड़े उत्पल मंडल को ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर डीएसपी नितिन खंडेलवाल, बड़हरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह व इंस्पेक्टर सुधीर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : हिंदुओं के खिलाफ हिंसा : विदेश मंत्रालय ने कहा, बांग्लादेश सरकार सुरक्षा की जिम्मेदारी ले…