Search

साहिबगंज : भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव ने तारापीठ में की पूजा

Sahibganj : भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर पूजा अर्चना के लिए तारापीठ मंदिर पहुंचे. बजरंगी यादव ने मां तारा की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि भादों या भाद्रपद अमावस्या कास तारापीठ में विशेष महत्व है. इसी दिन मां तारा के अनन्य भक्त बामाखेपा को मां तारा का दर्शन हुआ था. उसी दिन बामा खेपा को सिद्धि प्राप्त हुई थी. इसी लिए तारा पीठ को “सिद्धी पीठ” कहा जाता है. इसी विशेष मौके पर देर रात्रि को मां तारा का विशेष पूजन किया. पूजा के बाद आयोजित हवन में भी सम्मिलित हुए. उन्होनें कहा कि मां तारा से सभी परिजनों, मित्रों और देशवासियों के सुख समृद्धि की कामना किया. अनुष्ठान में कृष्णा शर्मा, ज्योतिषी विनय आर्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-three-members-of-motorcycle-thief-gang-arrested-with-6-stolen-bikes/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : चोरी के 6 बाइक के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरोह का तीन सदस्य गिरफ़्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp