Search

साहिबगंज : बंगाल से लगी सीमा पर वाहनों की जांच में कोताही बर्दाश्त नहीं- थानेदार

Sahibganj : बड़हरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने रविवार को पश्चिम बंगाल सीमा पर बनाए गए चेकनाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फुटानी मोड, महतापुर, करेला बेहबतपुर फरीदपुर चेकनाका  पर गए और वहां की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने चेकनाकों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों को दूसरे राज्य व जिले से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहन की सघन जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फरीदपुर व महतापुर चेकनाका पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के बेहतर कार्य की उन्होंने प्रशंसा की और उनकी हौसला आफजाई भी की. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर उक्त चारों स्थानों पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बैरियर लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-procession-taken-out-to-bid-farewell-to-maa-kali/">साहिबगंज

: शोभायात्रा निकाल मां काली को दी गई विदायी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp