Search

साहिबगंज : लापता हाइवा ड्राइवर का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं

Sahibganj : डीबीएल कंपनी के मालवाहक जहाज हादसे के चौथे दिन भी लापता हाइवा ड्राइवर सैफुद्दीन अंसारी का कोई सुराग नहीं मिला. कोलकाता से आए गोताखोरों ने लगातार चौथे दिन भी काफ़ी खोजबीन की, मगर हाथ खाली रहे. दूसरी तरफ सैफुद्दीन के घरवाले परेशान हैं. सैफुद्दीन के परिजनों ने मुफ्फसिल थाना में उनके लापता होने का आवेदन दिया है. डीबीएल कंपनी अधिकारियों ने कहा कि गहरे कोहरे के कारण गोताखोरों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. फिर भी कोलकाता से आई गोताखोरों की टीम सुबह 9 से 5 बजे तक लगातार रेस्क्यू में जुटी है. यह">https://lagatar.in/bermo-the-villagers-of-jhumra-mountain-were-terrorized-by-the-attack-of-wild-animals/">यह

भी पढ़े : बेरमो : जंगली जानवरों के हमले से आतंकित रहे झुमरा पहाड़ के ग्रामीण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp