Sahibganj : उपायुक्त राम निवास यादव प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए झारखंड सरकार की अधिसूचना के अनुसार 26 अक्टूबर को भाई दूज व चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में अवकाश घोषित होने की जानकारी दी थी. लेकिन अब उपायुक्त ने अधिसूचना को संशोधित करते हुए 26 अक्टूबर की जगह 27 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर भाई दूज व चित्रगुप्त की पूजा होगी. जिसे लेकर उपायुक्त ने ये घोषणा की. यह">https://lagatar.in/sahibganj-the-soil-of-sidho-kanhus-land-will-be-included-in-the-india-jodo-yatra-anugraha-mishra/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी सिद्धो कान्हू की भूमि की मिट्टी : अनुकूल मिश्रा [wpse_comments_template]
साहिबगंज : 26 नहीं अब 27 को भाई दूज व चित्रगुप्त पूजा का अवकाश

Leave a Comment