Search

साहिबगंज: कुख्यात अपराधी सोहेल हुसैन की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Sahebganj: कुख्यात अपराधी सोहेल हुसैन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना जिले के रांगा थाना क्षेत्र के मीनाबाजार धर्मपुर में हुई है. जहां शनिवार को बरहरवा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सोहेल हुसैन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

स्वास्थ्य जांच कराने आया था सोहेल

जानकारी के अनुसार अपराधी सोहेल हुसैन पतना के धरमपुर मीनाबाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में शनिवार को अपना स्वास्थ्य जांच कराने आया था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. सोहेल को गोली मारने की वजह आपसी रंजिश मानी जा रही है. इसे भी पढ़ें- अब">https://lagatar.in/now-railways-will-make-commercial-use-of-these-15-stadiums-of-the-country-including-ranchi/92116/">अब

रांची समेत देश के इन 15 स्टेडियमों का व्यवसायिक इस्तेमाल करेगा रेलवे

स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना भगत के अपहरण कांड से चर्चित हुआ था सोहेल

सोहेल जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना भगत के अपहरण कांड से चर्चित हुआ था. फिरौती की रकम नहीं मिलने पर मुन्ना भगत की हत्या कर दी गई थी. तब से सोहेल हुसैन बरहरवा थाना क्षेत्र में कुख्यात हो गया था. पुलिस कई बार गिरफ्तार कर उसे जेल भेज चुकी थी. फिलहाल वह जमानत पर था. सोहेल हुसैन पर जिले के कई थानों में अपहरण, हत्या समेत अन्य मामलों में कांड दर्ज हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp