Sahibganj : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट प्रखंड में आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों से चल रही है. सीएम अमर शहीद सिदो-कान्हूं की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. साहिबगंज के डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास आदि ने शुक्रवार की शाम कार्यक्रम स्थल भोगनाडीह पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर बड़हरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, पुलिस निरीक्षक नूनू देव राय, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, बड़हरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड की भी रही सहभागिता
[wpse_comments_template]