Search

साहिबगंज : एकादशी पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने निकाली निशान शोभायात्रा

Sahibganj : साहिबगंज शहर के पुरुषोत्तम गली स्थित श्याम मंदिर से 29 जून को देवशयनी एकादशी के अवसर पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने निशान शोभायात्रा निकाली. अपने-अपने हाथों में ध्वज थामे महिलाएं रास्ते में जय श्याम बाबा के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रही थी. शोभायात्रा पुरुषोत्तम गली से निकल कर गर्ल हाई स्कूल रोड होते हुए राजस्थान हाई स्कूल चौक बाजार के रास्ते पुन: दुर्गा मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई. हालांकि शोभायात्रा को शहर के अन्य रास्ते से भी गुजरना था, लेकिन बारिश के कारण यात्रा सीमित कर दी गई. निशान यात्रा में शामिल महिलाएं एकादशी व्रत में थीं. मौके पर रश्मि चोखानी, शिल्पा खंडेलवाल,प्रीति कनोड़िया, सोनी चौधरी, ज्योति देवी अग्रवाल, शंकर खंडेलवाल, हिमांशु अग्रवाल, शिवम तमाकूवाला समेत मारवाड़ी समाज कू अन्य महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=682659&action=edit">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : डीआईजी ने बैठक में की आपराधिक मामलों की समीक्षा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp