Sahibganj : जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश पर तालझारी प्रखंड के बीडीओ साइमन मरांडी ने 9 सितंबर को ग्रामीणों की शिकायत पर बड़ी भगिमारी पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार आरती स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया. जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी. जिसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर आरती स्वयं सहायता समूह दुकान भंडारण में भंडारित खाद्यान्न को डीएसडी के माध्यम से राशन दुकानदार अमित कुमार पंडित को सुपुर्द किया गया. साथ ही ई-पास मशीन को भी दुकानदार अमित कुमार पंडित को हस्तांतरित किया गया. वर्तमान में आरती स्वयं सहायता समूह के गोदाम में लगभग 41 बोरी खाद्यान्न मिला. मौके पर एजीएम अब्दुल सलाम, एसआई उपेंद्र कुमार दास, आरती स्वयं सहायता समूह की सचिव रिंकी देवी, अमित कुमार पंडित सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बिजली चोरी मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज