Search

साहिबगंज : तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आने से एक की मौत, तीन घायल

एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक
Sahibganj : बोरियो थाना क्षेत्र के कुशटांड़ गांव के समीप 26 जुलाई की देरशाम तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार कुशटांड गांव निवासी प्रेम मालतो(15), रवि पहाड़िया (15) व राजेश मालतो तीनों युवक एक ही बाइक से बोरियो हटिया से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम कुशटांड़ पुल के समीप पैदल जा रहे, कुशटांड़ निवासी सुरजा पहाड़िया (50) को पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे पैदल जा रहा व्यक्ति सहित बाइक में सवार तीनों युवक भी घायल हो गए. वही सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल सूरजा पहाड़िया को मृत घोषित कर दिया. इधर, तीनों घायल युवकों को साहिबगंज रेफर किया गया है. दूसरी ओर पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=711177&action=edit">यह

भी पढ़ें: गोड्डा : सच्चन हत्याकांड में 2 नाबालिग, एक महिला समेत 5 गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp