Search

साहिबगंज : पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में पूर्व थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश

Sahibganj :  पुलिस हिरासत में हुई देबु तूरी की मौत के मामले में पूर्व थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज होगा. इनमें तालझारी थाना के पूर्व प्रभारी निरंजन कच्छप, एसआइ राकेश कुमार, एएसआइ विमल कुमार सिंह और एएसआइ तस्लीम रजा शामिल है. जानकारी के मुताबिक, राजमहल के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार ने यह आदेश तालझारी थाने की पुलिस को दिया है.

हत्या का आरोप लगाया गया था

जानकारी के अनुसार देबु तूरी की पत्नी संझली देवी ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार की अदालत में परिवाद दायर कर तत्कालीन थाना प्रभारी निरंजन कश्यप, एसआइ राकेश कुमार, विमल कुमार सिंह एवं तसलीम रजा के विरुद्ध पति की हत्या करने का आरोप लगाया था. परिवाद पत्र में महिला ने कहा था कि 21 फरवरी को करीब 2.30 बजे तालझारी पुलिस उसके पति को उठा कर ले गई. 25 फरवरी तक उसके साथ इतनी मारपीट की कि उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसके शव को लावारिस हालत में सदर अस्पताल साहिबगंज में छोड़कर भाग गये. सूचना मिलने पर जब वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसके पति का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है. जब उसने डाक्टर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की तो उसे नहीं दी गयी. इसे भी पढ़े : 1">https://lagatar.in/800-medicines-including-paracetamol-will-be-costlier-by-10-point-7-per-cent-from-april-1/">1

अप्रैल से पैरासिटामोल समेत 800 दवाएं 10.7 फीसदी होगी महंगी [wpdiscuz-feedback id="jnkcfi7d8v" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp