Search

साहिबगंज : पीएम पोषण के तहत संयोजिका एंव रसोईया सह सहायिका के लिए कार्यशाला का आयोजन

Sahibganj : बोरियो प्रखंड के मध्य विद्यालय पुलिस लाइन परिसर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के सफल संचालन को लेकर 21 अगस्त को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और संकुल साधन सेवी, सभी प्रखंड से तीन सुयोग्य संयोजिका के लिए ये एक दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में जिला स्तर के प्रशिक्षक मोहम्मद खालिद हुसैन ने जिला मे अवस्थित प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में संचालित एमडीएम की संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही बच्चों को खाना बनाने के पहले और खाना खिलाने के बाद ध्यान में रखने वाले अहम बिंदुओं पर विशेष ज़ोर दिया गया. कार्यशाला में पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान ने बताया की यहां से प्रशिक्षण लेकर सभी बीपीओ, संकुल साधन सेवी और संयोजिका अपने-अपने प्रखंड मे जाकर माता समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देंगे. कहा कि खाना बच्चों को खिलाने के पहले चख लें. साथ ही एमडीएम पर हुए आय-व्यय रजिस्टर पर प्रतिदिन का संधारण सुनिश्चित करने का निर्गदेश दिया. बताया कि रसोईया एप्रोन ड्रेस पहन कर ही खाना बनाएंगी. भोजन बनाने और भोजन रखने की जगह और स्टोर रूम की साफ-सफाई पर भी विशेष ख़्याल रखने को कहा गया. मेन्यू के अनुसार ही खाना बच्चों को खाना मिलें, यह माता समिति को ध्यान मे रखना होगा. डीएसई राजेश कुमार पासवान ने  कहा कि किसी भी परिस्थिति में कोताही बरतने पर दंड के भागीदार होंगे. कार्यशाला में कार्यालय के सहायक विजय रंजन, मोहम्मद जमील अहमद, बीपीओ, संकुल साधन सेवी और संयोजिकाओं ने भाग लिया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-bajrangi-yadav-met-bjp-leader-dr-sudha-yadav/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : भाजपा नेता डॉ.सुधा यादव से बजरंगी यादव ने की मुलाकात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp