Search

साहिबगंज : पलाश झंडा बिक्री केंद्र का उपायुक्त राम निवास यादव ने किया उद्घाटन

Sahibganj : समाहरणालय परिसर में उपायुक्त राम निवास यादव 10 अगस्त को पलाश झंडा बिक्री केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उपायुक्त ने झंडों की गुणवत्ता देखी और सखी मंडल समूह की दीदियों को अधिक से अधिक झंडा बिक्री करने के लिए प्रेरित किया. जिले के सभी 9 प्रखंडों में जेएसएलपीएस को 10 हज़ार झंडा बिक्री का लक्ष्य दिया गया है. इन झंडों को उधवा प्रखंड की रुकैया आजीविका सखी मंडल समूह ने बनाया है. जिसकी बिक्री समाहरणालय परिसर स्थित पलाश झंडा बिक्री केंद्र में 10 अगस्त से शुरु हुई. पलाश झंडा बिक्री केंद्र पर आम लोग 18 रूपये की दर से झंडा खरीद सकते हैं. झंडे की लंबाई 24 इंच और चौड़ाई 16 इंच है. उपायुक्त ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले को पर्यटन विभाग की ओर से 1 लाख 30 हज़ार झंडा उपलब्ध कराया गया है. इन झंडों को सभी 9 प्रखंडों में उपलब्ध कराया जा चुका है. इस मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार, सखी मंडल समूह की महिला दीदी, जेएसएलपीएस के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dc-appeals-to-people-to-make-aura-id-card-your-health-details-will-be-in-one-click/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : डीसी ने लोगों से की आभा आईडी कार्ड बनवाने की अपील, एक क्लिक में होगी आपकी हेल्थ डिटेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp