सीएम ने बरहेट में किया योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, बांटी परिसंपत्ति
Sahibganj : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को बरहेट के भोगनाडीह पहुंचे. वहां सीएम ने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने मंईयां सम्मान योजना का जिक्र किया. कहा कि राज्य की 50 लाख महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रूपए भेजने की योजना हमने शुरू की है. देश में बढ़ती महंगाई के बीच आय में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है, ऐसे में महिलाएं मंईयां योजना से नया रोजगार शुरू कर पाएंगी और खुद के लिए कुछ कमा पाएंगी. सीएम ने कहा कि जनता से दोबारा मौका देने की अपील की थी, जिसे जनता ने पूरा किया. अब अम राज्य का समग्र विकास करेंगे.
झारखंड में महिला सशक्तिकरण को पूरा देश देख रहा
सीएम ने कहा कि झारखंड एक गरीब राज्य है. यहां गरीबी और पलायन बड़ी समस्या है. आजादी के बाद देश के किसी राज्य में पहली बार राज्य सरकार महिलाओं को इतनी बड़ी राशि दे रही है. राज्य की खनिज संपदा से पूरा देश समृद्ध हो रहा है, लेकिन आदिवासी-मूलवासी के जीवन स्तर में कोई खास बदलाव नहीं आया है. कहा कि झारखंड में उन्होंने महिला सशक्तिकरण की जो पहल की है, उसे पूरा देश देख रहा है. अब सरकार आपके द्वार कैंप लगाएगी और विकास की सभी योजनाओं को जनता के द्वार तक पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष के बाद ही झारखंड राज्य बना था और अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम राज्य के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करें.
सीएम का वादा-जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे
सीएम ने जनता से अपील की कि उन्होंने जो विश्वास और आशीर्वाद सरकार को दिया है, वह टूटेगा नहीं. कहा कि सिर्फ जनता का सहयोग और विश्वास ही राज्य के विकास की असल कुंजी है, इसलिए सरकार की योजनाओं पर भरोसा कायम रखें.
24784.55 लाख की योजनाओं का उद्धाटन-शिलान्यास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने साहेबगंज जिले को करीब 24784.55 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात दी. 224 विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया, जिनमें 53 योजनाओं का उद्घाटन व 171 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. वहीं, पाकुड़ जिले को करीब 10084.879 लाख रुपए की 107 विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इनमें 34 योजनाओं का उद्घाटन व 73 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. समारोह में विधायक हेमलाल मुर्मू, कल्पना सोरेन, मो. ताजुद्दीन, धनंजय सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल, साहिबगंज डीसी हेमंत सती, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
सोदो-कान्हूं, चांद-भैरव, फूलो-झानो को दी श्रद्धांजलि
इससे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेने ने भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हूं पार्क में वीर शहीद सिदो-कान्हूं, चांद-भैरव व वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. भोगनाडीह पहुंचने पर सीएम का आदिवासी परंपरा के अनुरूप स्वागत किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : JSSC ने कहाः सीजीएल परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं, सारे आरोप बेबुनियाद
Leave a Reply