किसानों में खेती की जगी आस
Sahibganj : 27 जून को फिर मानसून की बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने का साथ ही किसानों में खेती की आस जगी है. गर्मी का आलम यह था कि जिले में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. गर्मी के कारण लोग परेशान थे. किसानों ने खेतों में धान के बिचड़े बोए हैं, जो बारिश नहीं होने के कारण सूख रहा था. बारिश होने से उसमे जान आ गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=681229&action=edit">यहभी पढ़ें : साहिबगंज : बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर बैठक में व्यक्त की गई चिंता [wpse_comments_template]
Leave a Comment