Search

साहिबगंज : फुटानी मोड़ चेकनाका पर 3 लाख रुपए के साथ पिकअप वैन जब्त

Sahibganj : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साहिबगंज डीसी हेमंत सती के निर्देश पर जिले की सीमाओं पर चेकनाका बनाकर वाहन की सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीमा पर बड़हरवा प्रखंड के फुटानी मोड़ चेकनाका पर शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वैन से नकद 3 लाख रुपए बरामद किया. पुलिस ने पिकअप वैन (संख्या WB 83/5024) को भी जब्त कर थाना ले गई. बड़हरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया की मामले की सूचना जिला कंट्रोल रूम को दे दी गई है. गहराई से जांच-पड़ताल के बाद ही यह पता चल सकेगा कि पैसा कहां से आया और किस काम के लिए ले जाया जा रहा था. निर्वाचन आयोग के नियमनुसार, बरामद रुपए से संबंधित जरूरी दस्तावेज 24 घंटे के अंदर प्रस्तुत करना पड़ेगा, अन्यथा वाहन और उसके साथ पकड़े गए लोगों के खिलफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-dc-sp-inspected-the-booths-gave-instructions-to-improve-the-facilities-3-news-including/">साहिबगंज

: डीसी, एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण, सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश समेत 3 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp