Search

साहिबगंज : पत्थर खदान में पोकलेन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

Sahibganj : पतना प्रखंड की गड़ाईभिटा पंचायत स्थित मां अंबिका स्टोन वर्क्स कंपनी की पत्थर खदान में काम के दौरान एक पोकलेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वह पहाड़ से करीब 100 फीट नीचे जा गिरा. दुर्घटना में पोकलेन के चालक लालचंद घोष (32 वर्ष) की मौत हो गई. वह बरहेट बाजार का रहने वाला था. घटना बुधवार की बताई जाती है. बड़हरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा व रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव दलबल के साथ घटनस्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटना के संबंध में रांगा थाना में प्राथमिक दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने गुरुवार को राजमहल घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. यह भी पढ़ें : सरयू">https://lagatar.in/saryu-rai-got-the-reply-said-food-supply-ministers-bigotry-exposed/">सरयू

राय को मिला जवाब, कहा – खाद्य आपूर्ति मंत्री के बड़बोलेपन की खुली पोल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp