Search

साहिबगंज : मौत का स्वांग रचकर लापता युवक को पुलिस ने खोज निकाला

Sahibganj : साहिबगंज (Sahibganj)- उधवा प्रखंड के राधानगर थाना अंतर्गत पश्चिमी प्राणपुर पंचायत के हनीफ टोला गांव से मौत का स्वांग रचकर लापता विवाहित युवक को पुलिस ने जिंदा खोज निकाला. युवक का नाम मोहम्मद सफीकुल शेख है. वह करीब एक सप्ताह से लापता था. उसके बारे में अफवाह फैला दिया गया कि उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया गया है. राधानगर थाना पुलिस ने युवक की पत्नी के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजमहल एसडीपीओ यज्ञनारायण तिवारी के नेतृत्व में राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल तथा रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार को गुत्थी सुलझाने की जिम्मेवारी सौंपी. मामले की जांच के लिए 20 जुलाई को रांची से डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. छानबीन के बाद पुलिस ने 20 जुलाई को बिहार के पूर्णिया से सफीकुल शेख को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर राजमहल एसडीपीओ ने राधानगर थाना में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि उस युवक की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. राधानगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. सफीकुल शेख के घर के अंदर से दरवाजे तक खून का कतरा गिरा था. पलंग के नीचे रस्सी तथा खून से सना एक चाकू भी था. घटनास्थल का नजारा देखकर पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव छुपाने की आशंका हुई. सफीकुल कर्ज के बोझ तले दबा है. कर्ज वह अपने भाईयों से ले रखा है. उसने अपनी मौत का स्वांग रचा, जिससे यह सिद्ध हो सके की उसकी हत्या भाईयों ने करके शव को गायब कर दिया है. रस्सी और चाकू अपने घर में ऱखकर बिहार के पूर्णिया फरार हो गया. पत्नी को इस बात की जानकारी नहीं दी. पत्नी मायके गई थी. पति की हत्या की खबर पाकर वह गांव पहुंची. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=362845&action=edit">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : जनसमस्याओं को लेकर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने एसडीओ से की मुलाकात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp