Search

साहिबगंज : हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 आरोपी गिरफ्तार

Sahibganj : साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के खुजली झरना के निकट गड्ढे से पिछले 23 दिसंबर को बरामद अधजली लाश मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने जिरवाबाड़ी थाना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. मृतक की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र के छोटी भागियामारी निवासी पृथ्वी सोरेन के रूप में हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी मरांग कुड़ी मुर्मू के आवेदन पर जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 207/24 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग से छोटी भागियामारी निवासी शेखर सोरेन को पकड़ा गया. कड़ाई पूछताछ करने पर वह टूट गया और हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसके स्वीकारोक्ति बयान पर गांव की महिला ताला कुड़ी सोरेन व नीरा पाड़ा निवासी गंगा सोरेन को पकड़ा गया. फिर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि महिला ताला कुड़ी सोरेन ने पुराने ज़मीन विवाद में अपने चाचा पृथ्वी सोरेन की हत्या करवा दी. छापेमारी में एसडीपीओ के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, एसआई लव कुमार, बंटी यादव, दीपक क्रिएसन व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/ranchi-coal-secretary-inaugurates-smart-classes-in-193-government-schools/">कोयला

सचिव ने 193 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp