Sahibganj : जिले के तालझारी थाना की पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार छोटी भगिमारी निवासी आरोपी गुड्डू चौधरी के घर पर रविवार को इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार में गुड्डू चौधरी को कोर्ट में जल्द सरेंडर करने का फरमान जारी किया गया है. वर्ना उसके घर की कुर्की-जब्ती होगी. ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में हुए इस वाकये के बाद पीड़िता की शिकायत पर तालाझारी थाने में आरापी के खिलाफ कांड संख्या 101/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना क बाद से गुड्डू चौधरी फरार है.
यह भी पढ़ें : पलामू: पुलिस ने चिप्स पत्थर लदे चार हाइवा किये जब्त
wpse_comments_template]