Search

साहिबगंज : बोरियो थाना परिसर में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस

Sahibganj : बोरियो थाना परिसर में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी जगरनाथ पान व अन्य पुलिसकर्मियों ने देश के आंतरिक सुरक्षा की सेवा में शहीद हुए पुलिस जवानों व  पदाधिकारियों के याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया. थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि प्रत्येक 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप मनाया जाता है. देश भर में शहीद हुए अर्धसैनिक बल, सैनिक बल और पुलिस को स्मरण कर संस्मरण दिवस मनाया जाता है. मौके पर एसआई मांझी मेलगांडी, एएसआई करुण राय, एसआई बीरबल यादव, उमाकांत ओझा व अन्य पुलिस बल मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-firecrackers-are-released-only-between-8-pm-and-10-pm-bdo/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही छोड़े पटाखें : बीडीओ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp