Sahibganj : साहिबगंज जिले के बड़हरवा थाना क्षेत्र के पिपरा गणेशपुर गांव में उत्पल मंडल की 28 नवंबर की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. उत्पल मंडल चामरचक बरारी गांव का रहनेवाला था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बरहरवा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. मृतक की मां कल्पना देवी की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई. टीम ने प्राथमिक अभियुक्त कौशल्या देवी व जोधाय मंडल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हसुआ व खून से सने कपड़े बारामद किए गए. छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, एसआई जुमेरती अंसारी, अमित कुमार, गुलशन कुमार, सिदाम रविदास सहित अन्य जवान शामिल थे.
सीएस ने कई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द की
Sahibganj : सीआरएम टीम के निरीक्षण में मिलीं खामियों के बाद साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने कई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी है. सीएस ने सदर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त परिवार कल्याण परामर्शी संजय कुमार राम की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उन्हें अपने पदस्थापन स्थान पर 24 घंटे के अंदर योगदान देने का आदेश दिया है. वहीं, पुराना सदर अस्पताल के मातृ शिशु केंद्र में प्रतिनियुक्त एएनएम हीरा मुर्मू की प्रतिनियुक्त रद्द करते हुए उसे अपने मूल पदस्थापन सदर अस्पताल में 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है. इसी प्रकार सदर सीएचसी में पदस्थापित एएनएम रूबी कुमारी को तत्काल सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग लगी, 200 मोटरसाइकिलें जलकर खाक
[wpse_comments_template]