Sahibganj : साहिबगंज जिले के राधानगर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात फुदकीपुर गांव में छापेमारी कर फरार वारंटी टटोन घोष को गिरफ्तार कर लिया. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ राधानगर थाना में कांड संख्या 189/24 दर्ज था. वह फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी टटोन घोष अपने घर पर आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे राजमहल कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे उसे जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एसआई अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
मारपीट के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार
Sahibganj : जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस ने आपस में मारपीट करने के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने एक–दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जिरवाबाड़ी थाने में अलग-अलग मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि रसूलपुर दहला निवासी मुन्ना रविदास व पत्नी बुधिया देवी ने एक–दूसरे के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
जाली नोट चलाने के आरोपी युवक को भेजा जेल
Sahibganj : साहिबगंज नगर थाने की पुलिस ने जाली नोट चलाने की कोशिश के आरोप में लालबथानी, मखमलपुर निवासी युवक मैनुल हक को गिरफ्तार कर लिया. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मैनुल हक एक चाय की दुकान में 500 रुपए का जाली नोट चलाने की कोशिश कर रहा था. दुकानदार की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें : डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ रंगदारी मांगने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज