Search

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी में महिला से छिनतई मामले में दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Sahibganj : जिले में छिनतई की बढ़ती घटना ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है. इस बीच जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में चिमनी भट्टा के पास 6 अगस्त को महिला से हुई छिनतई की घटना के दो आरोपी को पुलिस गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि 6 अगस्त को महिला से 40 हज़ार रूपये की छिनतई की घटना को अंज़ाम दिया गया था. मामले में कुछ लोगों को चिन्हित करते हुए उनके ठिकानों पर छापामारी की गई. जिसके बाद दो आरोपियों के गिरफ़्तार किया गया. चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि महिला से 40 हज़ार रूपया छीनतई मामले में जिरवाबाड़ी ओपी थाना कांड संख्या 192/22 दर्ज किया गया है. बताया कि आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-youth-committed-suicide-by-hanging-in-rampur-english-tola-of-mufassil-police-station-area/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर इंग्लिश टोला में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp