Search

साहिबगंज : पुलिस ने पहाड़िया किशोरी का 3 दिन पुराना शव कब्र ने निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा

सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट के बाद जागा प्रशासन, शव लेने गांव पहुंची पुलिस

Sahibganj : जिले के रंगा थाने की पुलिस ने 28 जुलाई को पतना प्रखंड के घुमापहाड़ गांव पहुंचकर पहाड़िया समाज की 12 वर्षीय किशोरी का सब कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा. बच्ची के परिजनों ने पहले तो कब्र से शब निकालने का विरोध किया, लेकिन काफी समझाने-बुझाने के बाद तैयार हुए.

ज्ञात हो कि पाकुड़ जिले के लबदा मिशन स्कूल की 3 छात्राओं को पेट में दर्द की शिकायत पर 23 जुलाई को बरहेट प्रखंड के चंद्रगोड़ा मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 23 जुलाई की शाम साहिबगंज के पतना प्रखंड निवासी पहाड़िया किशोरी की मौत हो गई. 24 जुलाई की सुबह अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को लेजाकर गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया था. इधर, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. सांसद ने अपने ट्वीट में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होने का आरोप लगाया है. इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन हरकत में आया. रंगा थाना प्रभारी अमन कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी प्रवेश प्रत्युष व इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार दल-बल के साथ घुमापहाड़ गांव पहुंचे और कब्र को खोदवाकर 3 दिन पुराने बच्ची के शव को निकाला गया. पोस्मार्टम के बाद शव को फॉरेंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा जाएगा.

बीजेपी नेता ने अस्पताल पर लगाया मामला दबाने का आरोप

इधर, बीजेपी नेता सुमन माल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार से बच्ची के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की. इस पर बीडीओ ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. बीजेपी नेता सुमन माल ने अस्पताल प्रबंधन पर मामले को छिपाने का का आरोप लगया है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cpi-ml-celebrated-the-martyrdom-day-of-the-founder-in-the-village/">गिरिडीह

: भाकपा माले ने गावां में मनाया संस्थापक का शहादत दिवस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp