Search

साहिबगंज : यू डाइस का आंकड़ा पूर्ण नहीं करने वाले निजी स्कूल होंगे बंद

Sahibganj : राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव रवि कुमार ने डीईओ डॉ दुर्गानंद झा व डीएसई राजेश पासवान को निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों का यू डाइस से संबंधित आंकड़े 20 जून तक राज्य सरकार को अवश्य भेज दें, अन्यथा विद्यालय को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने यह जानकारी मांगी है. कहा जाता है कि जिले के कई विद्यालयों ने अब तक यू डाइस के आंकड़े को पूरा नहीं किया है. वहीं प्रखंड बरहेट के मदरसा यूएनआई, बोरियो प्रखंड के सनराइज पब्लिक स्कूल, उधवा के एएल रहमान एजुकेशन सेंटर, भारत पब्लिक स्कूल, एफएफ जुकेशन सेंटर, चिल्ड्रन हैप्पी होम इंग्लिश मीडियम स्कूल, टच फेदर पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर कटहलबाड़ी, गंगोत्री एकेडमी नर्सरी स्कूल, एमएसएच इन्फेंटाइल मिशन, आरकेजी स्कूल, गरीब नवाज अकैडमी, पीपी राइजिंग किंडर गार्डन और प्राणपुर स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=661883&action=edit">यह

भी पढ़ें:साहिबगंज : जिले में लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की वसूली- उपायुक्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp