Sahibganj : साहिबगंज शहर व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को काली प्रतिमाओं का विसर्जन के साथ ही काली पूजा महोत्सव का समापन हो गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां काली प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा निकालकर किया गया. मां काली को विदायी देने के लिए महिलाएं भी विसर्जन जुलूस में शामिल हुईं और जमकर नृत्य किया. विसर्जन जुलूस के स्वागत के लिए शहर के चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु खड़े रहे. सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. चौक बाजार, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, एलसी रोड समेत अन्य स्थानों पर जुलूस को रोककर युवाओं ने हैरतअंगेज करतब (खेल) का प्रदर्शन किया. विसर्जन शोभायात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह व सदर एसडीओ ओंकारनाथ स्वर्णकार ने एलसी रोड में सुरक्षा व्यवस्था का खुद जायजा लिया. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व जिला पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे.
यह भी पढ़ें : सभी सीटों पर महागठबंधन के पक्ष में माहौल है, जीत हमारी होगीः तेजस्वी यादव
Leave a Reply