Search

साहिबगंज : विश्व आदिवासी दिवस पर साहिबगंज कॉलेज में कार्यक्रम, विधायक लोबिन हेम्ब्रम हुए शामिल

Sahibganj :  साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास ने 9 अगस्त को नंदन भवन में विश्व आदिवासी दिवस मनाया. मुख्य अतिथि बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने शहीद सिद्धो कान्हू मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. इससे पहले कॉलेज से एक पदयात्रा निकाली गई. जहां बडी संख्या में आदिवासी छात्र-छात्राओं ने पदयात्रा में शामिल होकर शहर के पूर्वी फाटक, स्टेशन चौक पटेल चौक होते हुए गांधी स्मारक से लौट कर कॉलेज पहुंचे. समारोह में आज़ादी से लेकर झारखंड आंदोलन में अपना सर्वस्व बलिदान करकने वाले आदिवासी वीरों को याद किया गया. साथ ही आदिवासी समाज की मौजूदा स्थितियों पर चर्चा करते हुए एकजुटता पर ज़ोर दिया गया. कार्यक्रम में डॉ रणजीत कुमार सिंह, प्रो सेमी मरांडी, प्रो मरियम हेंब्रम प्रो सिदाम सिंह मुंडा, प्रो अनु सुमन बाड़ा, प्रो प्रीति प्रिया मरांडी, प्रो जीस हांसदा, प्रो फोदो सोरेन, सोनेलाल मंडल, प्रधान किस्कू, यलियास बिसरा, अनपा टुडू, विकास मुर्मू, मासी टुडू, छात्र नायक मनोहर टुडू, सचिव बाबु धन टुडू, विनय टुडू. छात्र नेता रानी मरांडी, बबली सोरेन, सुषमा टुडू, लिली हेंब्रम के साथ समस्त आदिवासी कल्याण छात्रावास संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-deputy-commissioner-ram-niwas-yadav-remembers-the-martyrs-on-world-tribal-day/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव ने विश्व आदिवासी दिवस पर शहीदों को किया याद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp