Search

साहिबगंज : बाल संरक्षण सामिति सह चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Sahibganj : जिला बाल संरक्षण सामिति सह चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की एक दिवसीय त्रैमासिक बैठक 4 अगस्त को आयोजित हुई. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वाधान में समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित स बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने की. बैठक में कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों के देखरेख से जुड़े योजनाओं का ब्योरा रखा गया. साथ ही छुटे हुए बच्चों की सूचना भी मांगी गई. बच्चों को मिले पुनर्वास और योजनाओं का लाभ बाल संरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करते हुए चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बाल विवाह, बाल मज़दूरी, बाल शोषण जैसे गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ज़रूरी कदम उठाने को कहा गया. लोगों से भी शोषण का शिकार हो रहे बच्चों की जानकारी 1098 पर देने की अपील की गई. जन प्रतिनिधियों को बाल कल्याण के कार्यों और उनके सहयोग की जिम्मेदारी से अवगत कराया गया. कोरोना में मारे गए परिजनों का मृत्य प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनाने और लाभुक बच्चों को अनुग्रह राशि के लिये प्रखंड स्तर से प्रयास किये जाने पर ज़ोर दिया गया. विद्यालय स्तर पर पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल मज़दूरी आदि के विषय मे जागरूकता अभियान चलाने का भी सुझाव दिया गया. ज़िले में संचालित बाल देखरेख संस्था में समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य जांच किये जाने का भी सुझाव दिया. लोग अपना नागरिक दायित्व भी निभाएं – डीडीसी इस बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि बाल विवाह, बाल शोषण, बाल मजदूरी जैसे अपराध को रोकना हम सब की सामूहिक जिम्मेवारी है. एक नागरिक के लिहाज से भी . हमें ऐसी कुप्रथाओं को रोकने के लिए अपने नागरिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना भी ज़रूरी है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष और उप विकास आयुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, मलेरिया पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, समिति के सदस्य, बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-small-and-big-officers-pass-through-the-road-yet-this-road-is-poor/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : इस सड़क से गुजरते हैं छोटे-बड़े अधिकारी, फिर भी ये सड़क बेचारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp