Sahibganj : झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति 20 अगस्त को साहिबगंज पहुंची. समिति के सभापति डॉ सरफ़राज़ अहमद और सदस्य समरी लाल की अध्यक्षता में नया परिसदन में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समिति ने समीक्षा बैठक की. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आने वाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत से चर्चा की गई. समिति द्वारा कल्याण, पशुपालन, खनन, राजस्व, कृषि, शिक्षा एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से संबंधित मुख्य बिंदुओं की समीक्षा की गई. स्वच्छता एवं पेयजल, पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल आदि विभाग की समीक्षा करते हुए समिति के अध्यक्ष ने ज़रूरी दिशानिर्देश दिए. समिति ने जिले में खनन कार्यों की जानकारी ली. साथ ही पशुपालन एवं कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं में हुई प्रगति का भी ब्योरा लिया. लंबित योजनाओं की जांच कराकर उसे जल्द पूर्ण करने को कहा गया. समीक्षा बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे. समीक्षा बैठक से पहले 19 अगस्त की शाम समिति स्थल भ्रमण के लिए गयी. जहां समदा स्थित बंदरगाह, गंगा घाटों एवं अन्य जगहों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष और सदस्य के अलावे डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, डीसीएलआर जयवर्धन कुमार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-police-caught-truck-full-of-wheat-sacks-driver-did-not-get-necessary-documents/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : गेहूं की बोरियों से लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर के पास नहीं मिले ज़रूरी कागज़ात [wpse_comments_template]
साहिबगंज : विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने की समीक्षा बैठक, लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश

Leave a Comment