Search

साहिबगंज : चौकीदार नियुक्ति के लिए दौड़ जारी, दूसरे दिन 105 अभ्यर्थी सफल

डीसी ने सिदो-कान्हू स्टेडियम में दौड़ व जांच का किया निरीक्षण Sahibganj : चौकीदार नियुक्ति की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साहिबगंज में मंगलवार को दूसरे दिन भी शारीरिक जांच व दौड़ का आयोजन किया गया. सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित दौड़ में दूसरे दिन 237 में 221 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 16 अनुपस्थित रहे. शारीरिक जांच के बाद अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया. उनका साइकिल चलाने का परीक्षण भी किया गया, जिसमें 105 अभ्यर्थी सफल हुए. शारीरिक जांच व दौड़ की वीडियोग्राफी भी कराई गई. एक बार में 30-30 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया. पुरुषों को 1600 मीटर की दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी थी. इसमें 20 अंक दिया गया. वहीं, 6 मिनट में दौड़ पूरी करने वालों को 10 अंक दिए गए, जबकि इसके बाद वाले डिसक्वालिफाई हो गए. वहीं, महिला अभ्यर्थी के लिए 1600 मीटर की दौड़ को 8 मिनट में पूरा करना था. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का साइकिल चलाने का परीक्षण किया गया. शारीरिक परीक्षण के समय सभी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान मुस्तैद दिखे. डीसी हेमंत सती ने भी इस परीक्षण को देखा. शारीरिक जांच के बाद सभी कागजात व वीडियो फुटेज को बक्से में सील कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया. मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, डीएसओ झुन्नू मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद रहे. यह भी पढ़ें :  अहमदाबाद">https://lagatar.in/at-the-cwc-meeting-in-ahmedabad-kharge-said-congress-has-the-ideological-legacy-of-gandhi-lashed-out-at-bjp-rss/">अहमदाबाद

में सीडब्ल्यूसी की बैठक, खड़गे ने कहा, गांधी की वैचारिक विरासत कांग्रेस के पास, भाजपा-आरएसएस पर बरसे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp