Sahebganj : सहिबगंज (Sahebganj)– तालझारी प्रखंड के कल्याणी पंचायत इलाके में रेलवे की जमीन अतिक्रमित है. जमीन का मौजा नंबर 229,211,212 है. रेलवे के खाते में यह बी टाइप जमीन है. जमीन खाली करने की नोटिस रेलवे पूर्व में भेज चुकी है, लेकिन कब्जाधारियों ने अभी तक जमीन खाली नहीं की है. 6 जुलाई को तालझारी बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी समेत रेलवे के डिविजनल इंजीनियर संजय राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर किस्टोपर किस्कू ने कब्जाधारियों के साथ वार्ता की. जमीन कब्जाधारी सुभाष कुमार दास, संजीव कुमार महतो, सकलदीप यादव, सुदाम यादव, लीला देवी, मुनील तोती समेत अन्य ने रेलवे अधिकारियों को आवेदन देकर कहा कि जिला भू अर्जन कार्यालय साहिबगंज में संरचना भुगतान प्रक्रियाधीन है. संरचना भुगतान के बाद हमलोग खुद ही जमीन खाली कर देंगे. कब्जाधारियों ने संरचना भुगतान होने तक का समय मांगा. रेलवे अधिकारियों ने संरचना भुगतान होने तक का समय कब्जाधारियों को दिया. मौके पर सीआई रवि शंकर राम, मंटू राय समेत अन्य मौजूद थे.
Leave a Reply