इंटर स्कूल में भूगोल, ऊर्दू, संस्कृत व समाजशास्त्र का कोई शिक्षक नहीं
इंटर में 150 छात्र भूगोल पढ़ते हैं. ऊर्दू पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 60 है. संस्कृत पढ़ने वाले 40 छात्र हैं. समाजशास्त्र पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी काफी है. इसके बावजूद विद्यालय में भूगोल, ऊर्दू, संस्कृत व समाज शास्त्र का एक भी शिक्षक नहीं है. प्राइवेट ट्यूशन और गाइड बुक के भरोसे छात्र परीक्षा की तैयारी करते हैं.माध्यमिक विद्यालय में 15 की जगह 6 शिक्षकों पर कक्षाओं का भार
ममता मुर्मू ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 315 है. प्रधानाध्यापक सहित कुल 15 स्वीकृत पद है. जबकि 6 शिक्षकों पर ही सभी कक्षाओं का भार है. लिपिक के दो पद स्वीकृत है और वर्तमान में एक लिपिक कार्य कर रहे है. आदेशपाल के 3 पद स्वीकृत है और एक आदेशपाल ही पदस्थापित है. ममता मुर्मू ने बताया कि वर्ष 2012 में प्रतिनियोजन के आधार पर इंटर व माध्यमिक विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक थे. लेकिन 2022 में प्रतिनियोजन खत्म कर दिया गया.10 की जगह 6 शिक्षकों के भरोसे मध्य विद्यालय
ममता मुर्मू ने बताया कि इंटर स्कूल के ऊपरी मंजिल पर संचालित राजस्थान मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित 10 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. जबकि 6 शिक्षकों पर ही पठन पाठन का दारोमदार है. इनमें भी एक शिक्षक चिकित्सीय अवकाश पर हैं. जबकि एक आकस्मिक अवकाश पर गये हैं. यहां कत्रा 6 से 8 तक की क्लास चलती है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-one-day-training-organized-on-kalaazar/">यहभी पढ़ें : साहिबगंज : कालाज़ार को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन [wpse_comments_template]

Leave a Comment