Sahibganj : साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र निवासी एक शादी-सुदा आदिवासी महिला के साथ रविवार की शाम दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने थाने में आवदेन देकर हिकिमटोला निवासी भोगन हेंब्रम पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाने में दिए आवेदन में महिला ने कहा कि आरोपी युवक भोगन हेंब्रम रविवार की शाम उसके घर आया और शाम होने पर उसे घर छोडने को कहा. महिला उसे छोड़ने उसके घर चली गई. जैसे ही वह वापस लौटने लगी, आरोपी ने उसे अपने कमरे में ले गया और मुंह में कपडा ठूंसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. रोती-बिलखती महिला अपने घर पहुंची और घटना कि जानकारी पति को दी.
इसके बाद सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत बैठी. लेकिन सुलह नहीं हुआ. सोमवार की शाम पीडित महिला पति व गांव के चार-पांच लोगों के साथ तालझारी थाना पहुंची और थाना प्रभारी को आवेदन देकर घटना की लिखित शिकायत की. राजमहल एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पीडित महिला के आवदेन के अधार पर थाना में कांड संख्या 03/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं पीडित महिला को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें : बेरमो : कोयला लदी बाइक के धक्के से सेल्मैन की मौत समेत बोकारो की दो खबरें
[wpse_comments_template]